हरिद्वारः लक्सर के धनपुरा स्थित एंकर कंपनी में मजदूरों ने कंपनी अधिकारियों पर आक्रोश जताते हुए कंपनी के गेट पर धरना दिया. इस दौरान मजदूरों ने कंपनी अधिकारियों पर शोषण करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया. कंपनी में चल रही मनमानी को लेकर कर्मचारियों ने कंपनी के गेट के सामने धरना देकर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की.
एंकर कंपनी के मजदूरों ने प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ धरना दिया कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रशासन मनमानी करता है. कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. अगर कोई कर्मचारी ऐसे में अपनी आवाज उठाता है, तो उसे कंपनी से बाहर कर दिया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. जिनके साथ भी कंपनी अधिकारियों का यही रवैया देखने को मिलता है.
कंपनी के महिला व पुरुष कर्मचारियों का कहना है कि अगर किसी की तबियत खराब हो जाये या किसी कर्मचारी को किसी जरूरी काम से छुट्टी लेनी पड़ जाए, तो कंपनी अधिकारी उससे गाली गलौज कर कंपनी से बाहर कर देते हैं.
यह भी पढ़ेंः बीसी खंडूड़ी और कांग्रेस के बीच नजदीकियों की खबरें, BJP ने बताया अफवाह
ये एक साल पहले बदले गए स्टाफ द्वारा किया जा रहा है, जबकि कर्मचारियों ने पहले रहे स्टाफ के व्यवहार को सही बताया. वहीं कंपनी ने मैनेजर राकेश को कंपनी से बाहर किया था जिसकी वापसी करने की कर्मचारियों ने मांग की है. धरना प्रदर्शन अब तक जारी है. अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई बातचीत नहीं की गई है.