रुड़की:धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में हेट स्पीच (Haridwar hate speech case) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. संतों पर हुए मुकदमे और एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने से संत समाज में रोष है. संत समाज द्वारा 16 जनवरी को इसके विरोध में प्रतिकार सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में देश भर के संतों को आमंत्रित किया गया है. वहीं संत समाज में इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की भूमिका पर भी आक्रोश है. संतों ने चेतावनी दी है कि प्रतिकार सभा के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
दरअसल, श्री कृष्ण प्रणामी गो सेवा धाम टोडा अहतमाल रुड़की से जुड़े संत स्वामी सागर सिंधु राज का कहना है कि जिहादी लोग इस देश को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं. जो इस देश का खाते हैं और गुणगान पाकिस्तान और दूसरे मुल्कों का करते हैं. वह इस देश में संविधान की सरकार नहीं बल्कि इस्लाम की सरकार बनाना चाहते हैं. सभी को ऐसे जिहादियों का विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आम मुसलमान के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने हरिद्वार हेट स्पीच मामले में सीएम धामी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.