हरिद्वार: हर साल गंगा अवतरण के महापर्व गंगा दशहरा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते हैं, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी पर पुलिस का पहरा लग गया है.
अगर आप भी गंगा दशहरा के अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार में स्नान करने आ रहे हैं तो आपको धर्मनगरी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का यह बयान अवश्य सुनना चाहिए जिसे साधु-संतों ने तुगलकी करार दे दिया है.
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के हरकी पैड़ी पर विशेष फोर्स की तैनाती की गई है जो वहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को एक-दो डुबकी के बाद वहां से हटा देगी. देखा जाए तो कहीं न कहीं साफ तौर पर यह श्रद्धालुओं की आस्था पर पुलिस की पहरेदारी का मामला है.