उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब में हुई घटना से संत समाज में आक्रोश, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग - हरिद्वार न्यूज

पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब में किए गए पथराव और नारेबाजी को लेकर हरिद्वार के सिख समुदाय में आक्रोश है.

sant
संत समाज में आक्रोश

By

Published : Jan 5, 2020, 7:17 PM IST

हरिद्वार:पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब में किए गए पथराव और नारेबाजी को लेकर हरिद्वार के सिख समुदाय व संत समाज में आक्रोश है. संत समाज ने इस प्रकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कर पाकिस्तान में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों की रक्षा की मांग की है.

ननकाना साहिब में हुई घटना से संत समाज में आक्रोश.

संतों का कहना है कि पाकिस्तान में हिंदू अब सुरक्षित नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही पाकिस्तान सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:नैनीतालः बैंक शिफ्ट के खिलाफ ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन, जिलाधिकारी ने DGM से मांगा जवाब

हरिद्वार में सिख समुदाय से जुड़े अखाड़ों वह महंतों में भी इस प्रकरण को लेकर नाराजगी जताई गई है. साथ ही जल्द से जल्द प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा कई न हो. पाकिस्तान में ननकाना साहिब सिख समुदाय का एक तरह से हज है और वहां पर इस घटना का होना काफी चिंताजनक है. इसीलिए भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर दबाव बनाकर उपद्रवियों को सबक सिखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details