हरिद्वार:दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा हिंदू धर्म विरोधी शपथ दिलाई जाने को अब हरिद्वार के साधु संतों में आक्रोश है. साधु संतों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जो कि पूरे देश में अपनी सरकार बनाना चाहती है, वह हिंदू धर्म विरोधी शपथ दिलाने का कार्य अब देश में शुरू कर रही है.
साधु संतों का कहना है कि दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम लोगों को भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश और सभी हमारे इष्ट देवी देवताओं की पूजा करने और ना मानने से प्रेरित कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि केजरीवाल का श्रेय है, तभी राजेंद्र पाल गौतम इस तरह के कृत्य कर रहा है. साधु संतों ने राजेंद्र पाल गौतम से इस्तीफा देने की मांग की है.
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का कहना है कि भारत में अभी सनातन परंपरा और सनातन वादी लोग रहते हैं. इस तरह के कृत्य करके आम आदमी पार्टी भारत की अक्षुण्णता को समाप्त करने का कार्य कर रही है. इससे दिखता है कि आम आदमी पार्टी किस मानसिकता के साथ देश में राज करना चाहती है. किस तरह से हिंदुओं की परंपरा आस्था और धर्म के साथ खिलवाड़ यह पार्टी करना चाहती है. स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वह अपने इस मंत्री से इस्तीफा लें और तत्काल बर्खास्त करें.
हिंदू धर्म विरोधी शपथ से साधु-संतों में रोष. वहीं, शांभवीधाम पीठाधीश्वर और काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप में भी आम आदमी पार्टी का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का चरित्र और मानसिकता अब लोगों के सामने आना शुरू हो गया है किस तरह से वीडियो में सुना जा सकता है कि हमारे इष्ट देवी देवताओं को मानने और उनकी पूजा ना करने से लोगों को शपथ दिलाई जा रही है.
पढ़ें- CM धामी ने 1100 साल पुरानी 'छड़ी यात्रा' का किया शुभारंभ, चारधाम के लिए हुई रवाना
स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि वो केजरीवाल और उनकी सरकार के सभी विधायकों से कह देना चाहते हैं कि जल्द ही अब आम आदमी पार्टी अपने पतन की ओर हैं. क्योंकि हिंदू धर्म के साथ जिसने भी दूर व्यवहार करने का प्रयास किया वह उसका जल्दी सर्वनाश हो गया है. अगर थोड़ी भी शर्म केजरीवाल में बची है, तो उन्हें अपने इस विधायक का इस्तीफा लेना चाहिए और सार्वजनिक तौर पर सभी को हिंदू धर्म में से माफी मांगी चाहिए.