उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लॉक, ग्राम सभा स्तर पर गठित टीमें देंगी वैक्सीनेशन को रफ्तार - SDM Shailendra Singh Negi

हरिद्वार जिले के लक्सर में वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए प्रशासन ने अब हर घर में दस्तक देने की तैयारी की है. ये टीमें घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण में सहयोग करेंगी.

vaccination
गठित टीम में देंगी वैक्सीन को रफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 4:45 PM IST

लक्सर: ग्रामीण क्षेत्र में धीमी रफ्तार से हो रहे वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए प्रशासन ने अब हर घर में दस्तक देने की तैयारी की है. इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर नोडल टीमों का गठन करने के साथ ही न्याय पंचायत और प्रत्येक ग्राम सभा में भी एक टीम का गठन किया जा रहा है. ये टीमें घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण में सहयोग करेंगी.

कोराना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों का टीकाकरण कर रहा है. इसके बाद शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण भी शुरू होना है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर अब नए सिरे से रणनीति तय की गई है.
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वैक्सीनेशन की गति और तेज करने के लिए अब लक्सर और खानपुर ब्लाॅक में नोडल टीमों का गठन किया गया है. दोनों ब्लाॅक में बीडीओ टीम के प्रभारी होंगे. नोडल टीम में लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

इसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर गठित की जाने वाली टीम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रभारी होंगी. जबकि प्रत्येक ग्राम सभा में गठित होने वाली टीम में निकट के राजकीय इंटर कॉलेज, हाईस्कूल या उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक कमान संभालेंगे. गांव में गठित टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निवर्तमान ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों को शामिल किया जाएगा.

ये टीमें आपसी समन्वय से टीकाकरण को बढ़ाने तथा ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगी. साथ ही ग्रामीणों को टीकाकरण को लेकर विस्तार से जानकारी देने का भी कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details