लक्सर: ग्रामीण क्षेत्र में धीमी रफ्तार से हो रहे वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए प्रशासन ने अब हर घर में दस्तक देने की तैयारी की है. इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर नोडल टीमों का गठन करने के साथ ही न्याय पंचायत और प्रत्येक ग्राम सभा में भी एक टीम का गठन किया जा रहा है. ये टीमें घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण में सहयोग करेंगी.
कोराना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों का टीकाकरण कर रहा है. इसके बाद शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण भी शुरू होना है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर अब नए सिरे से रणनीति तय की गई है.
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वैक्सीनेशन की गति और तेज करने के लिए अब लक्सर और खानपुर ब्लाॅक में नोडल टीमों का गठन किया गया है. दोनों ब्लाॅक में बीडीओ टीम के प्रभारी होंगे. नोडल टीम में लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भी शामिल होंगे.