हरिद्वार:अपनी समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिखा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनको तकरीबन 5 माह से मानदेय, स्वच्छता किट की धनराशि, भवन किराया और फोन रिचार्ज की धनराशि नहीं मिला है. जिसको लेकर वह बार-बार सीडीपीओ संगीता गोयल से मिलकर मौखिक रूप से अपनी बात रखती रही हैं. लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि कार्यालय में जाने पर उन्हें यह बताया जाता था कि यह सभी धनराशि आपके खाते में पहुंचा दी गई है. लेकिन अब तक कोई भी धनराशि उनके खातों में नहीं पहुंची है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 5 माह से मानदेय न मिलने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोविड-19 में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे करवाने में प्रशासन की मदद की थी. उसके बावजूद भी उन्हें कोई मानदेय नहीं मिला है.