उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर कुंभ को लेकर विकास कार्यों में तेजी

Har Ki Paadi
हरकी पैड़ी में मिलीं प्राचीन सीढ़ियां!

By

Published : Nov 3, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:17 PM IST

13:58 November 03

सोशल मीडिया पर सीढ़ियां का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. गंगा सभा के पदाधिकारियों ने इन पैड़ियों की पहचान कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बुलाने की बात कही है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सौंदर्यीकरण के दौरान प्राचीन सीढ़ियां मिली हैं. सीढ़ियों पर प्राचीन भाषा लिपियां हैं. हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर खुदाई के दौरान निकली प्राचीन सीढ़ियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन सीढ़ियां पर प्राचीन दुर्लभ भाषा मे लिखा हुआ है जो समझ से परे है. सोशल मीडिया पर सीढ़ियां का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. गंगा सभा के पदाधिकारियों ने इन पैड़ियों की पहचान कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बुलाने की बात कही है. 

पढ़ें:नोटिस के बाद भी किसानों ने नष्ट नहीं की मांगुर, विभाग करेगा कार्रवाई

हरिद्वार में कुंभ मेले के तहत सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. मंगलवार सुबह हर की पौड़ी से ब्रह्मकुंड तक मरम्मत का काम चल रहा था, पुरानी पैड़ी की खुदाई के दौरान कुछ और भी पुरानी पैड़ी निकल आई. जिस पर प्राचीन भाषा मे लिखा हुआ है. श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इन पैड़ियों के पास चल रहे काम को रुकवा दिया. उन्होंने इसकी सूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को दी. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी पर वर्तमान में लगी पैड़ियां ही 100 से 150 साल पुरानी हैं. अब इससे भी प्राचीन पैड़ियां निकलने के बाद वो भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के अधिकारियों से इसकी पहचान करवाएंगे. वो चाहते हैं कि पहचान होने के बाद हरकी पौड़ी के इतिहास के बारे में और भी जानकारी मिल सकें. अभी फिलहाल यह कहना  जल्दबाजी होगी कि यह कौन सी भाषा है, जब तक पुरातत्‍व विभाग के अधिकारी इसका अध्ययन नहीं कर लेते हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details