उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएससी ओलंपियाड में आनंद झा को मिली दूसरी रैंक, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया सम्मानित - Haridwar latest news

हरिद्वार के रहने वाले आनंद झा ने देशभर में सीएससी एकेडमी मैथमेटिक्स ओलंपियाड (CSC Academy National Mathematics Olympiads) में ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान हासिल किया है.

Anand jha secured 2nd rank in Mathematics Olympiads
सीएससी ओलंपियाड में आनंद झा को मिली दूसरी रैंक

By

Published : Nov 27, 2021, 7:31 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसे में एक बार फिर से हरिद्वार के रहने वाले आनंद झा ने देशभर में सीएससी एकेडमी मैथमेटिक्स ओलंपियाड (CSC Academy National Mathematics Olympiads) में ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान हासिल किया है. आनंद झा के पिता एके झा हरिद्वार बीएचएल के अस्पताल में कार्य करते हैं. आनंद झा ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. जिसके बाद हरिद्वार विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी आनंद झा को सम्मानित किया.

आपको बता दें कि हर साल मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of Communications & Information Technology), सीएससी एकेडमी के तत्वाधान में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों के लिए बौद्धिक स्तर नापने और प्रतिभा को खोजने के लिए मैथमेटिक्स ओलंपियाड (Mathematics Olympiads) का आयोजन किया जाता है.

पढ़ें-कल पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

खास बात यह है कि देश भर के तमाम बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. जिसमें हरिद्वार के रहने वाले आनंद झा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह पहला मौका नहीं है, जब आनंद झा ने अपनी कौशल और अपनी बौद्धिक स्तर का परिचय दिया हो. इससे पहले भी आनंद झा इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details