उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भतीजी को भगा ले गया कलियुगी चाचा, किशोरी की मां पहुंची थाने - haridwar latest news

एक कलियुगी चाचा अपनी ही भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. पुलिस ने नाबालिग की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज (Police registered case against accused) कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. ये पूरा मामला हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके का है.

Haridwar
हरिद्वार कनखल थाना

By

Published : Jul 4, 2022, 9:21 AM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र (Haridwar Kankhal Police Station) के जगजीतपुर इलाके में एक कलियुगी चाचा अपनी ही भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. किशोरी की मां ने कनखल थाने में आरोपी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Police registered case against accused) कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उत्तर प्रदेश के बढ़ौत जिला बागपत निवासी उसका देवर गौरव पिछले डेढ़ माह से उनके साथ रह रहा था. महिला का आरोप है कि 30 जून की रात वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. महिला ने पहले तो अपने स्तर पर बेटी को तलाश किया. जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को‌ शिकायत दी. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित व किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही दोनों को ढूंढ कर लिया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंडः मां-बेटी से गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी अरेस्ट

कनखल से लापता बच्चा हरकी पैड़ी से मिला: वहीं दूसरी ओर बीती 30 तारीख से कनखल के जगजीतपुर से लापता हुआ 12 साल का नाबालिग हर की पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगते हुए मिल गया. बता दें कि कनखल पुलिस शनिवार को हुए ई रिक्शा चालक हत्याकांड खुलासे के बाद से ही लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार शाम पुलिस परिजनों के साथ बच्चे को हर की पैड़ी क्षेत्र में तलाश रही थी. तभी वह बच्चा भिखारियों के बीच भीख मांगता मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. बच्चे को पुलिस ने परिवार के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details