उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल - laksar railway station

देर रात एक ट्रेन की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि, महिला को बचाने के लिए गया एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने 108 की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया.

woman die
वृद्धा की मौत

By

Published : Feb 1, 2020, 7:09 PM IST

लक्सर: देर रात एक ट्रेन की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि, महिला को बचाने के लिए गया एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने 108 की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतक वृद्ध महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत.

जानकारी के मुताबिक, देर रात एक 80 वर्षीय वृद्धा कांति देवी अपने परिवार के साथ यूपी के अफजलगढ़ से ऋषिकेश जाने के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची. दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से रेलवे लाइन को पार कर प्लेटफार्म नंबर दो पर जाते समय बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस दौरान वृद्ध महिला को बचाने की कोशिश करते हुए यूपी के हरदोई के रहने वाले 35 वर्षीय आदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:रोडवेज की बसों में सवारी खतरा-ए-जान, कहीं भी हो जाती हैं खड़ी

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर साबर सिंह ने बताया कि एक 80 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. वहीं, वृद्धा को बचाने गए घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details