उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: गर्मी से राहत के लिए हाथी ने गंगा में किया स्नान - elephant taking bath haridwar news

हरिद्वार के सप्त ऋषि के पास गंगा नदी में एक हाथी स्नान करता दिखा. उत्सुक लोगों ने हाथी का स्नान करते हुए वीडियो बना लिया.

elephant taking bath haridwar news, हरिद्वार गंगा में नहाता हाथी समाचार
गंगा में स्नान करता हाथी.

By

Published : May 26, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 26, 2020, 3:36 PM IST

हरिद्वार: इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण इंसान तो परेशान हैं ही, गजराज (हाथी) को भी गर्मी लग रही है. एक हाथी गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नदी में उतर गया.

गंगा में स्नान करता हाथी.

हाथी गंगा किनारे पहुंचकर गंगा में स्नान करना शुरू कर देता है. इसे देख आसपास मौजूद लोग हाथी का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. यह वीडियो हरिद्वार के सप्त ऋषि के पास के सर्वानंद घाट के पास का है. यह हाथी चिल्ला फॉरेस्ट रेंज की तरफ से बढ़ता हुआ आ गया था.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन में सबसे आगे बीजेपी विधायक, ऐसा रहा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का रिएक्शन

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की तरफ भेजने का प्रयास कर रही है. रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तुरंत मौके पर टीम आ गई है. जल्द ही हाथी को जंगल की ओर भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details