हरिद्वार:कोतवाली क्षेत्र ऋषिकुल के पास की एक कॉलोनी में 11 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम बच्ची की बेरहमी से की गई हत्या के बाद पूरे हरिद्वार में आक्रोश का माहौल है. हर कोई आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग कर रहा है.
बता दें, रविवार दोपहर लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची का शव देर रात्रि पास के मकान से संदिग्ध हालत में मिला था. इसको लेकर परिजनों और स्थानीय निवासियों ने काफी हंगामा किया. देर रात पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश में जुट गई है.