उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, विद्या मार्तंड मानद उपाधि से नवाजे जाएंगे अमित शाह - विद्या मार्तंड मानद उपाधि

हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विद्या मार्तंड मानद उपाधि से नवाजा जाएगा. यह दीक्षांत समारोह आगामी 30 मार्च को होने जा रहा है. इसमें 107 मेधावियों को गोल्ड मेडल के साथ करीब 2000 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Gurukul Kangri University Haridwar
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

By

Published : Mar 28, 2023, 5:31 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह को मिलेगी मानद उपाधि

हरिद्वारःगुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का 113 वां दीक्षांत समारोह आगामी 30 मार्च को होने जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में करीब 2000 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्रियां दी जाएंगी. साथ ही 107 मेधावियों को गोल्ड मेडल भी दिये जाएंगे. विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है. गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति सोमदेव सतांशु की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विद्या मार्तंड मानद उपाधि से नवाजा जाएगा.

दरअसल, आगामी 30 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर आने वाले हैं. यहां अमित शाह तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सबसे पहले अमित शाह पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. जिसके बाद वे गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाएंगे. यहां अमित शाह दीक्षांत समारोह में करीब 2000 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां देंगे.
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटा हरिद्वार प्रशासन, एक क्लिक में जानिए पूरा कार्यक्रम

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियों का जायजा खुद कुलपति सोमदेव सतांशु ने लिया. इस मौके पर कुलपति सतांशु ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय का यह 113वां दीक्षांत समारोह है. इसमें गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं. इस दीक्षांत समारोह में करीब 5000 लोगों के आने की संभावना है.

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह का इतिहासःबता दें कि गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का एक अलग ही इतिहास रहा है. इससे पहले साल 2015 में आखिरी बार गुरुकुल कांगड़ी विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था. इसके बाद अब 8 साल बाद 2023 में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि भी पहली बार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में ही दी गई थी. इसके अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और इंदिरा गांधी तक यहां दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details