हरिद्वार: गृह मंत्री अमित शाह ने श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से आध्यात्मिक भेंट कर देव-दर्शन एवं पूजन-अर्चना किया. इस दौरान आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने अमित शाह के साथ हिंदू धर्म आचार्य सभा के प्रमुख संतों से आध्यात्मिक एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की.
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा राष्ट्र के सकल अभ्युदय एवं विश्व-कल्याण की मंगलकामना के लिए अमित शाह ने हरिहर आश्रम में भगवान महामृत्युंजय महादेव और श्री पारदेश्वर महादेव का दर्शन और पूजा किया. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से धर्म के विषय में बातचीत की.