उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति में मातृभूमि की मिट्टी की सुगंध, गायत्री मंत्र का उच्चारण बदल देगा आपका जीवन: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे और स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah

By

Published : Oct 30, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:00 PM IST

हरिद्वार: देहरादून में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों से संवाद किया. मंच से संबोधित करते हुए अमित शाह ने छात्र छात्राओं को शांतिकुंज और अध्यात्मिक विषय पर कई जानकारियां दी. शाह ने नई शिक्षा नीति को अभी तक की सबसे अच्छी शिक्षा नीति बताया.

अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश की मिट्टी की खुशबू वाली शिक्षा नीति है. इससे छात्रों को रटे हुए ज्ञान से मुक्ति मिलेगी. नई शिक्षा नीति में मातृभाषा का भी समावेश किया गया है. अमित शाह शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं शामिल रहे.

नई शिक्षा नीति में मातृभूमि की मिट्टी की सुगंध.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भारतीय आर्ष ग्रंथों के बारिकी से अध्ययन, मनन करने एवं जीवन में उतारने से यह ज्ञान विकसित होता है. मनुष्य सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता है. वे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि 'मैं 4 वर्ष की उम्र से गायत्री मंत्र का उच्चारण, जप करता हूँ, तब मुझे इसके फायदे क बारे नहीं बता था. लेकिन आज मैं अनुभव करता हूँ. गायत्री महामंत्र के 24 अक्षर मनुष्य के 24 सद्ग्रंथियों को खोलने का काम करते हैं. जिस स्थान पर अनेकानेक गायत्री मंत्र का जप हुआ है. ऐसे स्थान में गायत्री महामंत्र का जप करने से आंतरिक सद्गुण विकसित होने लगता है.

शाह ने कहा कि पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने 'हम बदलेंगे-युग बदलेगा' का जो ध्रुव वाक्य दिया है, यह उस हाईवे की तरह है. जहां से अपनी इच्छित लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने युवाओं से सच्चे मन से अपने इच्छित दिशा में बढ़ाने में सहायक गायत्री महामंत्र का अवलंबन करने हेतु आह्वान किया.

पढ़ें- VIDEO: इस तरह मंच से उतार दिए गए चैंपियन, धन सिंह की पैरवी भी नहीं आई काम

कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनाने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे आराध्यदेव पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने हम सभी को निर्भय होकर समाज के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गायत्री परिवार महामानव बनाने की टकसाल की तरह कार्य कर रहा है. गायत्री परिवार ने जो शिक्षा, दीक्षा एवं ज्ञान हम सभी को मिल रहा है, यह हमारे राज्य को विकसित बनाने की दिशा कारगर होगा.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री धामी सहित मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न, युग साहित्य एवं गायत्री मंत्र उपवस्त्र भेंटकर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने सम्मानित किया. इससे पहले अमित शाह जी ने वीर शहीदों के स्मारक में बने शौर्य दीवार पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details