रुड़की: हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस ने होटल के बाहर से चोरी की गई कार मामले का खुलासा किया है. कार स्वामी और अंबाला सेंट्रल जेल का डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा मामले का मास्टरमाइंड निकला. जेलर ने ही फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंस हड़पने के लिए सगे संबंधियों के साथ चोरी की साजिश रची थी. आरोपी ने अपनी गायब कार का नंबर दूसरी कार पर लगाकर फर्जी घटना को अंजाम दिया था.
डिप्टी जेलर के साले ने दर्ज कराई थी एफआईआर:बता दें हरियाणा के जिला पानीपत अंतर्गत आने वाले गांव गंगाणा थाना बरोदा निवासी पवन कुमार द्वारा तीन दिसंबर को भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया कि वह एक दिसंबर को अपने रिश्तेदार यश कुमार की कार मांगकर चालक सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा. देर होने पर दोनों ने एक होटल में कमरा किराए पर लिया. उन्होंने कार को होटल के बाहर पार्क कर दिया. सुबह जब दोनों होटल से बाहर आए तो, वहां से कार गायब थी. इसके बाद जब होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये. जिसमें पता चला कोई अज्ञात कार लेकर फरार हो गया है.
सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस:पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया. घटना का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से जांचा. जिसमें ड्राइवर सुमित किसी से फोन पर बात करता दिखाई दिया. पड़ताल की गई तो पता चला कि चालक सुमित दुष्यंत (निवासी किशनपुरा, कुरुक्षेत्र) से बात कर रहा था. इसके बाद टीम ने दुष्यंत (संदिग्ध व्यक्ति) से सख्ती से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:मंगलौर डबल मर्डर केस: बैंक लूटने के प्लॉन में साथ नहीं दिया तो पार्टनर को मार डाला, गुस्से में की ट्राली चालक की हत्या, दोनों गिरफ्तार