उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के केवि में रियूनियनः पुराने छात्रों ने किए अनुभव साझा

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में पूर्व छात्र सम्मलेन-2019 का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्थानों से आए विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी ने छात्रों को शुभकामनाएं दिया और कहा विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं.

पुराने छात्रों ने किए अनुभव साझा

By

Published : Oct 17, 2019, 8:05 PM IST

रुड़कीः केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में पूर्व छात्र सम्मलेन-2019 का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्थानों से आए विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी ने छात्रों को शुभकामनाएं दिया और कहा विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से भी जोड़ना चाहिए ताकि वह अपने परिवार का और अपने गुरुजनों का आदर कर सकें.

पुराने छात्रों ने किए अनुभव साझा

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव के बाद भी प्रदेश के 89 विकासखंडों में 41.17 फीसदी पद खाली, गरमाई सियासत
वहीं, विद्यालय में दूर-दूर से आये छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पहुंचकर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की. इस मौके पर प्रधानाचार्य वीके त्यागी ने बच्चों को पुरस्कार भेंट किए और कार्यक्रम में आए सभी छात्रों व अतिथियों का धन्यवाद किया.बता दें कि, जब एक छात्र अधिकारी, नेता या फिर एक बड़ा बिजनेसमैन बन जाता है तो उसे अपने बचपन की याद आती है. खासतौर पर इस कार्यक्रम का मकसद ही यही था जो छात्र यहां से शिक्षा ग्रहण करके गए हैं, उन सभी को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक दूसरे से रूबरू कराना, जिनसे उनकी 50 से 60 साल पुरानी यादें ताजा हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details