उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर वाले दे रहे कोरोना को न्योता, गाइडलाइन कौन पूछे, मास्क लगाना भी छोड़ा

लोग बेखौफ होकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इस कदर घूमने निकल रहे हैं जैसे भारत कोरोना मुक्त हो गया हो. सबसे बड़ी बात ये है कि जो प्रशासन लॉकडाउन में कोरोना नियमों का पालन कराने लिए बाजारों में गाड़ियां दौड़ाता था वो भी मौन होकर बैठा हुआ है.

laksar
कोरोना का प्रति लापरवाही पूरी

By

Published : Jul 31, 2021, 5:22 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उत्तराखंड ने दूसरी लहर पर भले ही काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. शायद ये बात लोगों की समझ में नहीं आ रही है. तभी तो लोगों ने कोरोना के प्रति लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. लक्सर में रोज इस तरह की तस्वीरें बाजारों में देखने को मिल जाएंगी.

कोरोना को मात देने का सबसे बड़ा हथियार मास्क और दो गज की दूरी है. डॉक्टर तो डबल मास्क तक लगाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन लक्सर में डबल तो छोड़िए लोग सिंगल मास्क से भी परहेज कर रहे हैं. कोरोना को लेकर बाजारों में लोग इस कदर लापरवाह हो गए हैं कि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही करना छोड़ दिया है.

पढ़ें-दिल को 'कमजोर' कर रहा कोरोना, कार्डियोलॉजिस्ट ने किया आगाह

बाजारों की तस्वीर देखकर तो यही लगता है कि लाख कोशिश कर लो, लेकिन हम नहीं सुधरेंगे. बिना मास्क के भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे लोगों की लापरवाही साफ दिख रही है. ये लोग पहले की तरह कोरोना को एक बार फिर हल्के में ले रहे हैं, जिसका खामियाजा कोरोना की दूसरी लहर के तौर पर देश भुगत चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details