उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर के नादेही शुगर मिल में भ्रष्टाचार, प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना मंत्री को दिया ज्ञापन

हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने जसपुर स्थित नादेही शुगर मिल में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि विभाग अध्यक्षों के साइन के बिना करोड़ों की हेराफेरी हुई है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 7, 2021, 6:14 PM IST

हरिद्वारः उधमसिंह नगर के जसपुर स्थित नादेही शुगर मिल में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. राज्य मंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. नांदेड़ शुगर मिल में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को ज्ञापन देने पहुंचे गौतम गोस्वामी का कहना है कि जसपुर स्थित नांदेड़ शुगर मिल में कई सालों से भ्रष्टाचार चल रहा है.

जसपुर के नादेही शुगर मिल में भ्रष्टाचार

ये भी पढ़ेंः व्यापारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुसा, थाली बजा कर जताया विरोध

प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि भ्रष्टाचार की वजह से नादेही चीनी मिल बंद होने की कगार पर है. उनका कहना है कि मिल में डेली बेस पर रखने वाले लोगों का पेमेंट विभाग अध्यक्षों के साइन के बिना निकाल लिया गया है. यह करोड़ों रुपए का घोटाला है. वहीं इस मामले में गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद का कहना है कि मिल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाएगी. मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details