हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में एक उद्योगपति ने कथित बीजेपी नेताओं पर 30 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. उद्योगपति का आरोप है कि कथित बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री बनवाने की एवज में उससे 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं. पुलिस ने उद्योगपति की शिकायत पर मामला की जांच शुरू कर दी है.
शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी है. कौशल मिश्रा के मुताबिक दर्जाधारी मंत्री बनाए जाने को लेकर कथित बीजेपी नेताओं ने उनसे 30 लाख रुपए लिए थे.