उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनने की ख्वाहिश पड़ी भारी, कथित BJP नेताओं ने उद्योगपति से ठगे 30 लाख रुपए - कथित बीजेपी नेताओं ने उद्योगपति से ठगे 30 लाख रुपए

शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी है. कौशल मिश्रा के मुताबिक दर्जाधारी मंत्री बनाए जाने को लेकर कथित बीजेपी नेताओं ने उनसे 30 लाख रुपए लिए थे.

cheated
cheated

By

Published : Feb 27, 2021, 6:57 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में एक उद्योगपति ने कथित बीजेपी नेताओं पर 30 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. उद्योगपति का आरोप है कि कथित बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री बनवाने की एवज में उससे 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं. पुलिस ने उद्योगपति की शिकायत पर मामला की जांच शुरू कर दी है.

शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी है. कौशल मिश्रा के मुताबिक दर्जाधारी मंत्री बनाए जाने को लेकर कथित बीजेपी नेताओं ने उनसे 30 लाख रुपए लिए थे.

पढ़ें-बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से लूटा डेढ़ लाख की नकदी और पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि 25 तारीख को रानीपुर कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई है. उसमें बताया गया है कि दो लोगों ने उनसे तीस लाख रुपए लिए थे. तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details