उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति पर लगाया अवैध संबंध का आरोप, एसडीएम से की शिकायत - crime news laksar

एक महिला ने अपने पति पर पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. साथ ही उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

in laksar Wife accused husband of illegal relationship
पत्नी ने पति पर लगाया पड़ोसी महिला से अवैध संबंध का आरोप

By

Published : Dec 10, 2019, 6:48 PM IST

लक्सर: क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर पड़ोसी महिला से अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.

पत्नी ने पति पर लगाया अवैध संबंध का आरोप.

गौर हो कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने उप जिलाधिकारी को शिकायत कर बताया कि उसकी शादी करीब 9 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन कुछ समय बाद पति का पड़ोस में रहने वाली महिला के अवैध संबंध बन गए. जिसके चलते घर में रोजाना कलह होने लगी.

पढ़ें-रुड़की: टीचर ने छात्र से साफ करवाये जूते, भीम आर्मी ने स्कूल में किया हंगामा

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसका पति आए दिन प्रताड़ित करता रहता है. साथ ही शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है. पीड़िता का कहना है कि उसे घर चलाने के लिए पैसा तक नहीं दिया जाता है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है. साथ ही पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details