उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: वन दरोगा और कर्मी पर लगे अवैध वसूली के आरोप, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश - Allegations of illegal recovery on forest inspector

बहादराबाद वन प्रभाग की चौकी पर तैनात वन दरोगा और कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. पीड़ित ट्रक मालिक ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Haridwar
वन दरोगा लगे अवैध वसूली के आरोप

By

Published : Jun 2, 2020, 8:47 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद वन प्रभाग की चौकी पर तैनात वन दरोगा और कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. बहादराबाद वन प्रभाग चौकी में तैनात दरोगा और वन कर्मियों पर जुर्माने के रूप में 1 लाख रुपए लेकर सिर्फ 34 हजार की पर्ची काटने का आरोप लगा है. ये गंभीर आरोप ट्रक मालिक द्वारा लगाए गए हैं. मामला सामने आने पर हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ नीरज शर्मा जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

पीड़ित ट्रक मालिक सुशील का कहना है कि पौड़ी गढ़वाल में खनन सामग्री का पट्टा चल रहा है, वहां से ट्रक में खनन सामग्री हरिद्वार लाई गई थी. जिसमें 18 टन के रवाने पर ट्रक में 20 टन खनन सामग्री थी, जिसके चलते वन प्रभाग ने गाड़ियों को सीज किया था. कई बार चक्कर काटने के बाद भी वन प्रभाग ने चालान काटने की कार्रवाई नहीं की. लेकिन आज इस मामले में वन प्रभाग ने दो पर्चियां काटी, जिसमें एक पर्ची में 18 हजार 50 रुपए का जुर्माना लगाया गया और दूसरी पर्ची में 16 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि वन दरोगा ने उनसे 1 लाख रुपए लिए हैं. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पढ़े-नगर आयुक्त के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का आंदोलन तेज, लगाए कई आरोप

वहीं, डीएफओ नीरज शर्मा का कहना है कि अगर वन प्रभाग के कर्मचारी किसी को भी नियम के विरुद्ध जाकर प्रताड़ित कर रहे हैं या उनकी गाड़ियों को बिना वजह से रोका जाता है तो मामले की जांच उच्च अधिकारी से कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े-विदेशी उत्पादों को अर्धसैनिक कैंटीन से बाहर किए जाने का फैसला वापस लिया गया

बता दें, हरिद्वार वन प्रभाग पर इससे पहले भी कई बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details