लक्सर: हुसैनपुर ग्राम पंचायत के मुटकाबाद में सफाई के नाम पर सरकारी पैसा गबन होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर साफ-सफाई के नाम पर सरकारी धन के गबन करने का आरोप लगाया है. लक्सर विकासखंड की हुसैनपुर ग्राम पंचायत के मुटकाबाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए साफ सफाई के नाम पर हजारों रुपए के गबन का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नाले ओर नालियों की साफ सफाई तो कराई नहीं गई. लेकिन गांव में विभाग द्वारा दीवारों पर पेंट करा एक बोर्ड चस्पा कर नालियों ओर नाले की साफ सफाई कार्य की लागत 50 हजार रुपए होने का क्रेडिट छाप दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते कई सालों से नालियों की सफाई नहीं कराई गई. गंदे पानी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया इस मामले में उन्होंने लक्सर खंड विकास अधिकारी से बात भी तो उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.