उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस ने फरार चल रहे तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पिछले आठ माह से फरार चल रहे तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीनों आरोपियों पर एसएसपी ने नगद इनाम घोषित किया था.

roorkee
गौ तस्करी के तीनों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:55 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पिछले आठ माह से फरार चल रहे तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस पिछले लंबे समय से तीनों की तलाश में जुटी थी. लेकिन, इन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. जिसके बाद तीनों आरोपियों पर एसएसपी ने नगद इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने फरार चल रहे तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार.

बता दें कि, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को आज लंबे समय बाद कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीनों गौ तस्कर आरोपी अब्दुल रहमान, वाजिद और जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है, जो जोरासी गांव के निवासी हैं. गढ़वाल पुलिस महानिरिक्षक द्वारा एक माह से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. तीनों आरोपियों पर एसएसपी ने 1500-1500 रुपये का नगद इनाम घोषित किया था. पुलिस पिछले एक महीने से लगातार फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है. जिनमें गैंगस्टर और अन्य अपराधी भी शामिल हैं.

पढ़ें-...तो चीन की चाल के पीछे है, 'कीमती खनिज वाली घाटी' का खजाना

वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि तीनों ही आरोपी बेहद शातिर हैं, जो गौतस्करी के आरोप में नवंबर 2019 से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों गांव से बाहर रह रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details