उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अब ऑनलाइन हुई राशन डीलर की सभी दुकानें, बायोमेट्रिक सिस्टम से ही मिलेगा राशन - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार में सभी सरकारी राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन वितरण प्रणाली को शुरू कर दिया गया है. जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने खुद इसकी जानकारी दी. इस व्यवस्था के बाद ट्रांसपेरेंसी के साथ राशन वितरण हो सकेगा.

Haridwar
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल

By

Published : May 13, 2022, 11:00 AM IST

हरिद्वार:जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने तहसील हरिद्वार स्थित कार्यालय में बायोमेट्रिक राशन वितरण प्रणाली को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के समस्त सरकारी राशन की दुकानों को ऑनलाइन कर दिया गया है. सभी को बायोमेट्रिक पद्धति से राशन वितरण के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि सभी को सही तरीके से राशन मिल सके.

सरकारी राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन वितरण प्रणाली को शुरू कर दिया गया है. जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जानकारी दी कि अगर बायोमेट्रिक मशीन पर परिवार के किसी एक सदस्य के फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं हो पाते हैं तो परिवार के दूसरे सदस्य के फिंगरप्रिंट स्कैन कर राशन वितरण किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से ट्रांसपेरेंसी के साथ राशन वितरण हो सकेगा.
पढ़ें-देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू, सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. हर क्षेत्र में इंस्पेक्टर मौके पर जाकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं. अगर कहीं से कोई ऐसी सूचना प्राप्त होती है, जिसमें राशन डीलर द्वारा कोई फर्जीवाड़ा किया जा रहा है तो उसकी जांच कराकर तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details