हरिद्वार: भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग और श्यामपुर क्षेत्र के टाटवाला, बाहर पीली, सजनपुर, श्यामपुर, गाजीवाली, कांगड़ी, चंडीघाट में बूथवार बैठकें ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा के विकास कार्य बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कोई विकास कार्य कराने के बजाय, अब घड़ियाली आंसू बहाकर और झूठे वादे करके मतों के लिए जनता की भावना को लूटने का नाकाम प्रयास कर रहा है, जिसे जनता बखूबी जानती है.
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के आधार पर जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने भाजपा के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 100 करोड़ की शुद्ध पेयजल की योजना के साथ, सड़कों का जाल बिछाते हुए कई पुल एवं गंगा के किनारे तटबंध बनवाए हैं.
उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई विकास कार्य न कराया हो, वो आज आंसू बहाकर वोट की उम्मीद जनता से लगाए बैठे हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने केवल अपना विकास किया और जनता को अपने आसपास फटकने तक नहीं दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ दरी बिछाने के लिए ही हैं और जब चुनाव की बात आए तो अपने परिवार के लोगों को प्रत्याशी बनाकर जनता पर थोप दिया.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है
उन्होंने कहा भाजपा के पास युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे विकास पुरुष हैं. आपके एक-एक मत के बल पर फिर से वो मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास कोई भी नाम नहीं है. वह डरते हैं कि नाम रखने से जनता उन्हें वोट नहीं करेगी.