उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, यतीश्वरानंद ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में हर दल जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जहां हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठकें की. वहीं, काशीपुर में बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज और मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार किया.

election campaign in uttarakhand
अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

By

Published : Feb 12, 2022, 4:04 PM IST

हरिद्वार: भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग और श्यामपुर क्षेत्र के टाटवाला, बाहर पीली, सजनपुर, श्यामपुर, गाजीवाली, कांगड़ी, चंडीघाट में बूथवार बैठकें ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा के विकास कार्य बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कोई विकास कार्य कराने के बजाय, अब घड़ियाली आंसू बहाकर और झूठे वादे करके मतों के लिए जनता की भावना को लूटने का नाकाम प्रयास कर रहा है, जिसे जनता बखूबी जानती है.

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के आधार पर जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने भाजपा के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 100 करोड़ की शुद्ध पेयजल की योजना के साथ, सड़कों का जाल बिछाते हुए कई पुल एवं गंगा के किनारे तटबंध बनवाए हैं.

उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई विकास कार्य न कराया हो, वो आज आंसू बहाकर वोट की उम्मीद जनता से लगाए बैठे हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने केवल अपना विकास किया और जनता को अपने आसपास फटकने तक नहीं दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ दरी बिछाने के लिए ही हैं और जब चुनाव की बात आए तो अपने परिवार के लोगों को प्रत्याशी बनाकर जनता पर थोप दिया.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

उन्होंने कहा भाजपा के पास युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे विकास पुरुष हैं. आपके एक-एक मत के बल पर फिर से वो मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास कोई भी नाम नहीं है. वह डरते हैं कि नाम रखने से जनता उन्हें वोट नहीं करेगी.

वहीं, विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन कांबोज ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि आने वाली 14 फरवरी को बसपा के पक्ष में जनता मतदान करेगी.

गगन कांबोज ने कहा कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों की जनता जमानत जब्त कर घर वापस भेजेगी. जो जनता के बीच में और उसके सुख-दुख में साथ रहेगा वही विधायक बनेगा. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को उन्होंने नटवरलाल बताते हुए कहा कि वह सिर्फ 5000 वोट हासिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी

आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में हर दल ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. मसूरी में भी चुनाव प्रचार प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मसूरी में भाजपा की विशाल रैली हुई, जिसके कारण कांग्रेस को अपनी पदयात्रा रैली को रद्द करना पड़ा. कांग्रेस नेता जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कहा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इस बार मसूरी विधानसभा से कांग्रेस 20 हजार मतों से जीतने जा रही है.

उन्होंने कहा भाजपा विधायक और सरकार ने विकास को लेकर कोई काम नहीं किया है. प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन चरम पर है, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया. 2022 कांग्रेस का है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में बनाने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश का विकास करेगी और महंगाई, बेरोजगारी, पलायन पर रोक लगाने का काम करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details