हरिद्वार:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण कुंभ मेले की परिस्थितियां बदली हुई हैं. इसलिए कुंभ क्षेत्र में निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं. महाकुंभ-2021 में कुंभ मेले का मुहूर्त टाला नहीं जा सकता, मगर उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जा सकता है. तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए भव्य कुंभ की बजाय प्रतीकात्मक कुंभ हो सकता है. आने वाले समय की परिस्थिति के अनुसार कुंभ के स्वरूप पर फैसला लिया जाएगा.
नरेंद्र गिरि ने कहा कि अभी महाकुंभ के आयोजन में कुछ समय बाकी है. हम सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत बैठकर निर्णय लेंगे. जरूरत पड़ी तो अखाड़े बिना बैंड बाजे केवल स्नान कर कुंभ मेले का समापन कर देंगे. जल्द ही साधु-संत सीएम से मिलकर इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे.
नेपाल की प्रधानमंत्री पर बोलते हुए नरेंद्र गिरि ने कहा कि चीन के दबाव में केपी शर्मा औली गलतबयान बाजी कर रहे हैं. सदियों से अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली रही है और किसी को इस विषय पर कुछ भी संदेह नहीं है. ऐसे में केपी शर्मा औली को भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए.