उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा: सरकार के फैसले के समर्थन में अखाड़ा परिषद, नरेंद्र गिरि ने की ये अपील - Mahant Rupendra Prakash

कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी थी. इसका अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है.

Narendra Giri supported of government
हरिद्वार कांवड़ यात्रा न्यूज

By

Published : Jul 17, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 5:08 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रद्द कर दी थी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रदेश सरकार के फैसले के समर्थन में आगे आया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने एक बयान जारी कर सभी शिव भक्तों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना की स्थिति को समझते हुए अपने गांव के पास शिवालयों में ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें.

नरेंद्र गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते थे कि शिव भक्त कांवड़ियों की आस्था को देखते हुए ही कांवड़ मेला हो, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय ही उचित है. ऐसे में हमें सरकार का साथ देना चाहिए और सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करना चाहिए.

नरेंद्र गिरि ने किया सरकार का समर्थन.

पढ़ें- Kanwar Yatra 2021: अपर मुख्य सचिव बोले- अन्य राज्य मांगें तो टैंकरों से गंगाजल ले जाने की देंगे अनुमति

वहीं, प्राचीन अवधूत मंडल के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने भी सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह शिवालयों पर गंगाजल की व्यवस्था करे. ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने आस्था को देखते हुए कांवड़ियों से अपील की है, उन्हें सरकार के निर्णय का साथ देना चाहिए.

Last Updated : Jul 17, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details