उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद, कहा- सनातन का विरोध करने वाला एक दिन मिट जाता है - हरिद्वार न्यूज

Udhayanidhi Stalin controversial statement तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन अपने विवादित बयान के बाद बीजेपी के साथ ही साधु-संतों के निशाने पर भी आ गए हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन पर कठोर टिप्पणी की है.

उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद
उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 5:06 PM IST

उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद

हरिद्वार:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और वहां की सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर हाल ही में एक बयान दिया है, जिसके बाद से ही पूरे देश में बवाल मच हुआ है. इस बयान के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन साधु-संतों के निशाने पर भी आ गए हैं. साधु-संतों ने उदयनिधि स्टालिन पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. उदयनिधि स्टालिन ने यहां तक कहा था कि सनातन धर्म का सिर्फ विरोध ही नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त कर देना चाहिए. जैसे कोरोना, डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं करते, बल्कि उसे मिटाया जाता है. उसकी तरह सनातन धर्म को मिटा देना चाहिए.
पढ़ें-Anil Vij on Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान पर बोले अनिल विज, I.N.D.I.A. के नेता बताएं वो किसके साथ

इस बयान के बाद मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है. अब इस मामले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी का बयान आया है. श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि सभी संत और अखाड़े सनातन के सैनिक हैं, जिनमें उदयनिधि के बयान से खासा रोष है, जो सनातन का विरोध करता है, उसका नाश निश्चित है. श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है, वह गद्दार है और गद्दारी करने वाला मिट जाता है.
पढ़ें-BJP On Udhayanidhi Comments: उदयनिधि के बयान पर राहुल, खरगे, ममता, नीतीश की चुप्पी शर्मनाक: रविशंकर

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी सनातन का विरोध किया वो नष्ट हो गया. सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी करने वाले ऐसे व्यक्ति पर धिक्कार है. ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार किया जाना चाहिए. ऐसे लोग भारत को विभाजन की स्थिति में लाना चाहते हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि केंद्र सरकार ऐसी गलत बयानबाजी करने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उदयनिधि स्टालिन को तत्काल उनके पद से हटाया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2023, 5:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details