उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'जब तक जिएं तब तक प्रधानमंत्री बने रहें', अखाड़ा परिषद ने PM मोदी को भेजा शुभकामना संदेश - Madan Kaushik send message to PM Modi

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामना संदेश भेजा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब तक जिएं तब तक वे देश के प्रधानमंत्री बने रहें. साथ ही उन्होंने उनके दीर्घायु की कामना भी की.

PM Narendra Modi Birthday
अखाड़ा परिषद ने पीएम मोदी को भेजे शुभकामना संदेश

By

Published : Sep 18, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 6:08 PM IST

हरिद्वारःबीती 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी 'सेवा का पखवाड़ा' के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ताओं और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शुभकामना संदेश भेजा.

दरअसल, रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता निरंजनी अखाड़े पहुंचे. जहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के साथ पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं लिखी. पोस्टकार्ड को बीजेपी की जिला इकाई की ओर से पीएम मोदी को प्रेषित किया जाएगा. इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी (Akhara Parishad President Ravindra Puri) ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में न होकर देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

अखाड़ा परिषद ने PM मोदी को भेजा शुभकामना संदेश.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के जन्मदिन पर आपस में भिड़े BJYM कार्यकर्ता, देखें वीडियो

वहीं, उनके जन्मदिन के मौके पर हर कोई प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश (PM Narendra Modi Birthday) भेजना चाहता है. इसी कड़ी में आज उन्होंने भी अपने शुभकामना संदेश प्रधानमंत्री (Greeting Message to PM Modi) को लिखा है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री शतायु हो और जब तक वो जीवित रहे, तब तक वो देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते रहें. जिससे देश एक बार फिर विश्व गुरु बन सके. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो चुके हैं.

मदन कौशिक ने पीएम मोदी को भेजा शुभकामना संदेश.

मदन कौशिक ने पीएम मोदी को भेजा शुभकामना संदेशःपीएममोदी के जन्म दिवस को बीजेपी सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए शुभकामना संदेश भेजा. कनखल मंडल के अध्यक्ष मयंक गुप्ता की ओर से आयोजित पोस्ट कार्ड कार्यक्रम में कई डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी देश का कुशल नेतृत्व कर रहे हैं उससे निश्चित है कि देश बहुत जल्द ही विश्व गुरु बनेगा.

Last Updated : Sep 18, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details