उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

India-Pakistan cricket match: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की भारत की जीत के लिए विशेष पूजा - ICC ODI Cricket World Cup 2023

India-Pakistan cricket match भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने विशेष पूजा की. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मेजबानी में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना जताई है. ICC ODI Cricket World Cup 2023

ravindra puri
रविंद्र पुरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 4:44 PM IST

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की भारत की जीत के लिए विशेष पूजा.

देहरादूनः भारत में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. पूरा स्टेडियम 'ब्लू आर्मी' यानी भारतीय क्रिकेट फैंस से भरा हुआ है. भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. वहीं, भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है.

क्रिकेट विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ रही है. भारत में क्रिकेट की खुमारी बच्चों से लेकर युवाओं तक है. यही कारण है कि जगह-जगह भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी मंदिरों में प्रार्थना और पूजा-पाठ कर रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष रुद्राभिषेक किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ से भारत की जीत की प्रार्थना की है.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंत रविंद्र पुरी ने कहा कि भले ही पाकिस्तान से हमारे अच्छे रिश्ते नहीं हैं, लेकिन उसके बावजूद भी खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हमें उम्मीद है कि हमारे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मेजबानी में इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी. इसी को लेकर आज हमारे द्वारा भगवान भोलेनाथ से कामना की गई है कि वह टीम इंडिया पर अपनी कृपा बनाएं.
ये भी पढ़ेंःIND Vs PAK : बॉलीवुड स्टार्स पर छाया भारत-पाक मैच का खुमार, एक ने पोस्ट कर लिखा, आज नंबर उपलब्ध नहीं है

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं शुभमन गिल की भी इस मैच में वापसी हो गई है. शुभमन गिल इससे पहले डेंगू के कारण भारत के खेले गए मैचों में नहीं खेल पाए थे. वहीं, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.

Last Updated : Oct 14, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details