उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद ने किया साध्वी प्रज्ञा का समर्थन, राम मंदिर को लेकर भी दिया बड़ा बयान

नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर साध्वी प्रज्ञा में सच में ऐसी शक्ति है तो उन्होंने उस पुलिस वाले को क्यों श्राप नहीं दिया. जिसने उन्हें मारा था या फिर अपने धुर विरोधी दिग्विजय सिंह को क्यों श्राप नहीं दिया.

By

Published : Apr 26, 2019, 10:06 PM IST

Akhara Parishad

हरिद्वार:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को जेल में बहुत यातनाएं दी गई हैं, लेकिन उन्होंने शहीद हेमंत करकरे को लेकर जो बयान दिया है वे उसका समर्थन नहीं करते हैं.

अखाड़ा परिषद ने किया साध्वी प्रज्ञा का समर्थन

पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा के बयानों पर दो धड़ों में बंटा संत समाज, समर्थन में उतरे जूना अखाड़े के थानापति

नरेंद्र गिरी ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ रही हैं हम चाहते हैं कि साध्वी चुनाव जीतें. साध्वी प्रज्ञा ने अपना एक अखाड़ा बनाया है जिसको लेकर अखाड़ा परिषद का उनसे विवाद है. लेकिन मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है.

नरेंद्र गिरी ने कहा कि जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा ने अपनी आप बीती सुनाई है. उससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत करकरे को लेकर जो बयान दिया है उसमें वे उनके साथ नहीं हैं. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु कैसे होती है ये भगवान के हाथों में हैं. इसलिए वे हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान को गलत मानते है और इसका विरोध करते हैं.

पढ़ें- बाबा केदार की पूजा के लिए देने होंगे 2500 रुपए, मंदिर समिति ने आय बढ़ाने के लिए बढ़ाई फीस

नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर साध्वी प्रज्ञा में सच में ऐसी शक्ति है तो उन्होंने उस पुलिस वाले को क्यों श्राप नहीं दिया. जिसने उन्हें मारा था या फिर अपने धुर विरोधी दिग्विजय सिंह को क्यों श्राप नहीं दिया. गिरी ने साध्वी प्रज्ञा को नसीहत देते हुए कहा कि वे एक सांसद बनने जा रही हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था कि मुंबई एटीएस के चीफ हेमंत करकरे ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया. साथ ही उनकी मौत को लेकर भी कुछ अपत्तिजनक बयान दिया था. एक सभा में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जांच अधिकारी सुरक्षा आयोग का सदस्य था, उन्होंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि साध्वी को छोड़ दो. लेकिन हेमंत करकरे ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाऊंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा.

हरिद्वार कुंभ को लेकर जताई चिंता
धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले महांकुभ होना है. लेकिन अभीतक शासन और प्रशासन ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू नहीं की है. हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का काम भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में नरेंद्र गिरी ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में प्रयागराज जैसी नहीं तो कम से कम कुछ तो उस तरह की व्यवस्थाएं महाकुंभ के दौरान होनी चाहिए.

राम मंदिर को लेकर दिया बयान
नरेंद्र गिरी ने राम मंदिर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दा आने के बाद लोग मंदिर को भूल गए है. क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दा राम मंदिर से बड़ा है. राम मंदिर का मामल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. राम मंदिर का निर्माण आपसी सहमति से ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details