उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कार्यों से असंतुष्ट अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, कहा- बंद कमरों से बाहर निकलकर काम करें अधिकारी - हरिद्वार महाकुंभ 2022

हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की अधूरी तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी बंद कमरों से बाहर निकलकर काम करें तो तैयारियां पूरी हो सकती है.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : Jan 9, 2021, 3:37 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले में अब कुछ ही समय बचा है लेकिन कुंभ के कार्य जिस गति से होने चाहिए थे, उस गति से नहीं हो रहे हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुंभ कार्यों में ढिलाई बरती गई है. इसके साथ ही हरिद्वार के जमालपुर में हुये ट्रेन हादसे में 4 युवकों की मौत खेद व्यक्त किया है.

कुंभ कार्यों से असंतुष्ट अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि.

कुंभ मेला शुरू होने को है, ऐसे में भी अभी तक कुंभ मेला कार्य पूरे नहीं हुए हैं. कई कार्य तो अभी तक शुरू भी नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण अखाड़ा परिषद कई बार विरोध जता चुका है. एक बार फिर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कुंभ कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.

पढ़ें- खटीमा-बनबसा के बीच चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी, CM ने जताया आभार

उन्होंने कहा है कि कुंभ कार्य जिस गति से होने चाहिए थे, उस गति से नहीं हो रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां सिर्फ एक महीने में पूरी की जाती हैं. अगर कुंभ अधिकारी भी बंद कमरों में बैठने की बजाय बाहर निकल कर कार्य करें तो अभी भी कार्य पूर्ण हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details