हरिद्वार:नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने कुंभ को लेकर एसओपी जारी कर दिया है. वहीं, एसओपी में कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने और कुंभ में एक शाही स्नान कम करने को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने नाराजगी जताई है.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है, लेकिन जिस तरह से सरकार खुद को बचाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बात कही है, वह व्यवहारिक तौर पर सही नहीं है. वहीं, कुंभ का एक शाही स्नान कम करने पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता अनुसार 4 शाही स्नान होने तय थे. किसी स्नान को कम करने की उनको जानकारी नहीं है.
नरेंद्र गिरि ने कुंभ एसओपी पर जताई नाराजगी ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
नरेंद्र गिरि ने कहा कि देश में कोरोना काल चल रहा है. ऐसे में कुंभ आने वाले श्रद्धालु को अपनी और अपने साथ वालों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना जरूरी है. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी करना जरूरी है. जहां तक सरकार की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बात है, वह व्यवहारिक तौर पर मुमकिन नहीं है. क्योंकि कुंभ में एक आस्था का सैलाब आता है और इतनी बड़ी संख्या में इस तरह की रिपोर्ट चेक करना व्यावहारिक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चार शाही स्नान में से अंतिम शाही स्नान को समाप्त कर, 14 अप्रैल के शाही स्नान के बाद कुंभ समाप्त करने की बात कही है, लेकिन उन्हें अभी इस बात की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ जब वार्ता हुई थी तो उसके अनुसार चार शाही स्नान होना है.