उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Action on religious encroachment: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया सीएम धामी का समर्थन, कही ये बात - encroachment on government land

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने सरकारी भूमि पर बनी अवैध माजरों को ध्वस्त करने को कदम को सही बताया है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने इसके लिए सीएम धामी की सराहना की है.

Action on  religious encroachment
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया सीएम धामी का समर्थन

By

Published : May 7, 2023, 10:29 PM IST

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया सीएम धामी का समर्थन

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने देवभूमि में सरकारी भूमियों पर बनी अवैध मजारों को हटाने की कार्यवाही का समर्थन किया है. उन्होंने कहा सर्वोच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही जनहित में है.

उन्होंने कहा आर्य नगर चौक के समीप फुटपाथ के बीचों बीच बनी मजार को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया है. जिस पर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वे बयानबाजी कर रहे हैं. उनकी हम घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा जो भी बयानबाजी कर रहे और राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, बहुत गलत है. कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए सरकारी जमीनों को कब्जाकर उन पर धर्मिक निर्माण कर लिए हैं. जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है.

पढ़ें-मिशन 2024: चुनावी रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां, बूथ स्तर पर बीजेपी-कांग्रेस का फोकस

रविन्द्र पुरी ने कहा धर्मिक अवैध निर्माणों की आड़ में कई स्थानों पर उल्टे सीधे कामों को भी असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाता है. उन्होंने कहा जिन्हें मजार बनानी है वह अपनी निजी भूमि पर बनाये. सरकारी जमीन का उपयोग जनहित में ही होना चाहिए. श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही सार्वजनिक स्थानों पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है.रविंद्र पुरी ने कहा ऐसे पूरे उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर मजारें बनी हुई हैं. जिन पर कार्रवाई हो रही है.

पढे़ं-Chardham Yatra: मौसम की मार के बावजूद उमड़ रहा आस्था का सैलाब, चारधाम यात्रियों का आंकड़ा 5 लाख पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details