हरिद्वार: पिछले दिनों पूर्व विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने श्रीगुरु रविदास अखाड़े की घोषणा की. उसके बाद अखाड़ा परिषद ने किसी नए अखाड़े के गठन को लेकर इनकार कर दिया. जिसके बाद श्रीगुरु रविदास अखाड़े के अध्यक्ष सुरेश राठौर और महामंत्री आईएफएस अधिकारी किशनचंद ने आज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी से मुलाकात करने पहुंचे. दोनों ने ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने अखाड़े को लेकर समर्थन मांगा. रविदासाचार्य ने इस मौके पर अपनी बात ना माने जाने पर शक्ति प्रदर्शन करने की बात कही. वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने एक बार फिर किसी नए अखाड़े के गठन से इनकार किया है.
साधु-संतों के 13 अखाड़ों के अलावा, पूर्व विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर द्वारा एक नए अखाड़े श्रीगुरु रविदास अखाड़े की घोषणा किये जाने और अपने अखाड़े के महामंत्री के तौर पर उत्तराखंड के विवादित आईएफएस अधिकारी किशनचंद को बनाये जाने ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. एक तरफ जहां रविदासाचार्य सुरेश राठौर द्वारा अखाड़ा परिषद द्वारा अपना समर्थन की बात कही जा रही थी. वहीं, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी द्वारा 13 ही अखाड़ों के होने की बात कहते हुए किसी नए अखाड़े के गठन से इनकार किया गया.