हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया है. इसके साथ ही नरेंद्र गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की मांग की है.
हरिद्वार में नरेंद्र गिरि ने भारत के मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं. ऐसे अखाड़ा परिषद केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक दर्जे को खत्म करने और पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता है. नरेंद्र गिरि ने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. अब यह बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है, इसलिए सरकार को इस मामले में गंभीरता से सोचना पड़ेगा और कड़े कानून बनाकर व्यवस्था बनानी पड़ेगी. ऐसे में देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू करना अति आवश्यक है. ऐसे में अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहा है और उनसे मुलाकात कर समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश