हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है. मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज एवं महामंत्री हरि गिरि महाराज ने सभी अखाड़ों में जाकर कुंभ कार्यों का जायजा लिया.
इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि आज अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और मेला प्रशासन अधिकारियों के साथ अखाड़ों में चल रहे कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया गया. सभी अखाड़ों की समस्या भी सुनी गई है. अब विधिवत तरीके से मेला संपन्न होगा. मेला क्षेत्र में टेंट भी लगेंगे और जमीनों का अलॉटमेंट भी किया जाएगा, जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि 2021 का कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा.