उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 मई तक सभी पर्वों पर अखाड़े करेंगे प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान - shahi snan in symbolic form

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बताया कि कुंभ मेला नक्षत्रों के अनुसार चलता है, जिसके अनुसार 14 मई तक कुंभ रहेगा. जब कुंभ मेले का अंतिम शाही संपन्न हुआ, उसके बाद तीनों अखाड़ों के पदाधिकारियों ने बैठक की.

अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से करेगे स्नान
अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से करेगे स्नान

By

Published : Apr 29, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 2:36 PM IST

हरिद्वार:कोरोना को देखते हुए महाकुंभ अंतिम शाही स्नान के बाद समाप्त हो गया है. वहीं सन्यासियों के 3 प्रमुख अखाड़े जूना, अग्नि और आह्वान ने बड़ा ऐलान किया है. अब आगामी 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी पर शाही स्नान करेंगे.

सरकार की ओर से कुंभ इस महीने 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा हो, लेकिन ज्योतिषों के मुताबिक ग्रह नक्षत्रों की चाल ऐसी है कि आगामी 14 मई तक हरिद्वार कुंभ का योग है. ऐसे में तीनों अखाड़े 14 मई के बाद ही अपनी-अपनी धर्मध्वजा उतारेंगे. बता दें कि निरंजनी और आनंद अखाड़े ने बीते 15 अप्रैल को ही कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़ों ने सभी पर्वों पर 14 मई तक कुंभ के शाही स्नान की घोषणा की है. साथ ही शासन-प्रशासन से सहयोग मांगा है. जूना अखाड़े में हुई बैठक में इन तीनों अखाड़ों ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है.

अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से करेगे स्नान

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के बाद अब हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू, लोग दिखे जागरूक

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बताया कि कुंभ मेला नक्षत्रों के अनुसार चलता है, जिसके अनुसार 14 मई तक कुंभ रहेगा. जब कुंभ मेले का अंतिम शाही संपन्न हुआ, उसके बाद तीनों अखाड़ों के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में निर्णय लिया कि 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया जाएगा.

Last Updated : Apr 29, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details