हरिद्वार:कोरोना को देखते हुए महाकुंभ अंतिम शाही स्नान के बाद समाप्त हो गया है. वहीं सन्यासियों के 3 प्रमुख अखाड़े जूना, अग्नि और आह्वान ने बड़ा ऐलान किया है. अब आगामी 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी पर शाही स्नान करेंगे.
सरकार की ओर से कुंभ इस महीने 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा हो, लेकिन ज्योतिषों के मुताबिक ग्रह नक्षत्रों की चाल ऐसी है कि आगामी 14 मई तक हरिद्वार कुंभ का योग है. ऐसे में तीनों अखाड़े 14 मई के बाद ही अपनी-अपनी धर्मध्वजा उतारेंगे. बता दें कि निरंजनी और आनंद अखाड़े ने बीते 15 अप्रैल को ही कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़ों ने सभी पर्वों पर 14 मई तक कुंभ के शाही स्नान की घोषणा की है. साथ ही शासन-प्रशासन से सहयोग मांगा है. जूना अखाड़े में हुई बैठक में इन तीनों अखाड़ों ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है.