उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार से फिर नाराज दिखे नरेंद्र गिरी, कहा- माघ मेले की तर्ज पर हो महाकुंभ का आयोजन - akhada parishad president narendra giri

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि जब उत्तर प्रदेश में माघ मेला परंपरागत और भव्य रुप से हो सकता है तो कुंभ के आयोजन के लिए तमाम तरह की पाबंदियां क्यों लगाई जा रही हैं?

narendra giri
narendra giri

By

Published : Mar 1, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:32 PM IST

हरिद्वारः कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने एक बार फिर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. कहा कि जब उत्तर प्रदेश में माघ मेला परंपरागत और भव्य रुप से हो सकता है तो कुंभ के आयोजन के लिए तमाम तरह की पाबंदियां क्यों लगाई जा रही हैं?

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

मीडिया में जारी किए गए अपने बयान में बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने उत्तर प्रदेश की सरकार और उनके अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में माघ मेला अपनी पूर्ण परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ. उसके लिए अधिकारी और मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया कि माघ मेले की तर्ज पर होने वाले महाकुंभ मेले का आयोजन भी भव्य रुप से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कुंभ में कथाएं भी होने चाहिए, कीर्तन भी होने चाहिए और संतों के लिए टेंट भी लगाये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि माघ मेले के दौरान करोड़ों लोग माघ मेले में पहुंचे, लेकिन किसी को भी कोरोना नहीं हुआ. ना ही वहां पर किसी की भी कोरोना के कारण मृत्यु हुई और ना ही कोई कोरोना से पीड़ित है.

पढ़ेंः हरिद्वार कुंभ: श्री शंभू अटल अखाड़ा की धर्मध्वजा धूमधाम से की गई स्थापित

इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जो तमाम तरह की पाबंदियां लगा रही है, उन्हें हटाते हुए कुंभ का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न करें. जिसमें भजन-कीर्तन आदि सभी हो और संतों के लिए टेंट भी लगे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details