हरिद्वार: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने चिंता व्यक्त की है. अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने पलायन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया. उनका कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए राज्य से पलायन को रोकना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसके लिए उन्होंने सरकार से पहाड़ी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग की है.
अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने बताया कि पहाड़ में रहने वाले लोग डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पदों पर बैठ जाने के बाद अपने गांवों की ओर रुख नहीं करते हैं, जो पलायन का मुख्य कारण है. उत्तराखंड की सीमा पर पलायन देख उन्हें निराशा और पीड़ा होती है. साथ ही कहा कि किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए केवल फौजी ही जिम्मेदार नहीं होते हैं. राष्ट्र की सुरक्षा में उस राष्ट्र की सीमाओं पर रहने वाले गांव के लोगों के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण है. सीमाओं पर गांवों को बसा के रखना भी सरकार का पहला कर्तव्य है.