उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मिले कर्नल कोठियाल, चुनाव में जीत का लिया आशीर्वाद - अजट कोठियाल न्यूज

मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी से मुलाकात की.

Ajay Kothiyal
Ajay Kothiyal

By

Published : Nov 9, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 6:00 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. सभी पार्टियों जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई है. नेता ने साधु-संतों के दर पर पहुंचाना शुरू हो गए है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल भी हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने रविंद्र पुरी को गोरख रेजिमेंट की खुखरी भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया. महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि वह संत है और संतों का दर हर किसी के लिए खुला है. चाहे व्यक्ति किसी पार्टी या किसी धर्म-जाति का ही क्यों ना हो, हमारे यह सभी के दरबार खुले हुए.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मिले कर्नल कोठियाल.

पढ़ें-फफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो

महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अजय कोठियाल ने उन्हें गोरख रेजिमेंट की खुखरी भेंट की है और आशीर्वाद लिया है. दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई राजनीतिक वार्ता नहीं की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के उमीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वह हरिद्वार में संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि संतों के आशीर्वाद से 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी.

Last Updated : Nov 10, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details