हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जीतने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) हर दांव चलने को तैयार है. आप उत्तराखंड में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. वोटरों को रिझाने के आप एक के बाद एक घोषणा कर रही है. 21 नवंबर को हरिद्वार में आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी, जिसका गारंटी कार्ड गुरुवार को आप सीएम फेस अजय कोठियाल ने जारी किया.
गुरुवार को अजय कोठियाल हरिद्वार पहुंचे थे. यहां उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने आप की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को कार्ड का वितरण किया. कोठियाल ने कहा कि आप के सत्ता में आने के बाद दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड की जनता को भी मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. उत्तराखंड को लोगों को अयोध्या में राम जन्मभूमि, करतारपुर कॉरिडोर और अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी.