उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची हरिद्वार, अजय भट्ट ने केजरीवाल की घोषणाओं को बताया छलावा

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा ऋषिकेश के बाद हरिद्वार पहुंची. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर निशाना साधा. भट्ट ने आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली समेत अन्य घोषणाओं को महज जनता से छलावा बताया है.

Haridwar news
अजय भट्ट

By

Published : Aug 17, 2021, 7:09 PM IST

हरिद्वारः बीजेपी 22 राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर चुकी है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट भी इस यात्रा को लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इसी कड़ी में वो यात्रा लेकर हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार में उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उनकी घोषणाओं को छलावा करार दिया.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तराखंड के लिए की गई घोषणाएं केवल छलावा हैं और कुछ नहीं. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के हर घर में बिजली, गैस और पानी की व्यवस्था उनकी सरकार ने की है. इसलिए अरविंद केजरीवाल की घोषणाएं केवल छलावा हैं.

अजय भट्ट ने साधा केजरीवाल पर निशाना

ये भी पढ़ेंःजन आशीर्वाद यात्रा लेकर ऋषिकेश पहुंचे अजय भट्ट, कांग्रेसियों ने लगाए Go Back के नारे

वहीं, मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों की सेवा की है. इस आपदा की घड़ी में भी लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया है. आज उन पर भरोसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री बनाया है. इसलिए वो पीएम मोदी और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. जिसे लेकर यह आशीर्वाद यात्रा करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि जनता का आशीर्वाद 2022 चुनाव में मिले.

बता दें कि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलौर, नारसन, रुड़की से गुजरी थी. यात्रा ऋषिकेश भी पहुंची. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान मंत्री भट्ट को कांग्रेसियों का विरोध भी झेलना पड़ा. कांग्रेसियों ने अजय भट्ट गो बैक के नारे लगाए. साथ ही काले झंडे दिखाने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details