हरिद्वार:1 फरवरी को बेंगलुरू में विमान दुर्घटना में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां को आज हरिद्वार विसर्जित किया जाएगा. आज शाम पांच सती घाट पर उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएगी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
शहीद सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां आज गंगा में होगी विसर्जित, कैबिनेट मंत्री देंगे श्रद्धाजंलि - Cabinet minister madan kaushik
ढाई साल पहले हुई थी शहीद सिद्धार्थ की शादी, हादसे के दिन था सिद्धार्थ का जन्मदिन. इस हादसे में उनके को-पायलट समीर अबरोल भी शहीद हो गए थे.
बता दें कि मिराज-2000 विमान हादसे में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी का पूरा परिवार देहरादून के पंडितवाड़ी में रहता हैं. सिद्धार्थ ने बारहवीं तक की शिक्षा दीक्षा गढ़ी कैंट स्थित Seven Oaks School से हुई थी. इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्यरत हैं.
शहीद सिद्धार्थ की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं. जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था. इस हादसे में उनके को-पायलट समीर अबरोल भी शहीद हो गए थे.