उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयर फोर्स जवानों के परिवारों का एक दल पहुंचा पतंजलि, आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात - एयर फोर्स के जवानों की फैमिली का दल

एयर फोर्स जवानों के फैमिली की 100 महिलाओं ने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. महिलाओं ने योग शिविर संचालित करने की बात कही.

haridwar news
एयर फोर्स जवानों के परिवार

By

Published : Feb 2, 2020, 9:55 PM IST

हरिद्वारःएयर फोर्स के जवानों और अधिकारियों के परिवारों का एक दल पतंजलि योगपीठ पहुंचा. दल में करीब 100 महिलाएं शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात कर एयर फोर्स सैनानियों के लिए योग शिविर संचालित करने की बात कही. साथ ही पतंजलि के नेतृत्व में योग के प्रचार-प्रसार और योग कक्षाओं के संचालन की इच्छा भी जताई.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि एयर फोर्स का देश की सुरक्षा में अहम योगदान है. ये प्रहरी अपनी जान की बाजी लगाकर देश की हिफाजत करते हैं. देशप्रेम और सेवा का यही जज्बा इनके परिवारों के मन में भी रहता है. वे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रसेवा में संलग्न रहते हैं. उनके पतंजलि आने का कारण भी सेवा कार्यों में उनकी भागीदारी से संबंधित था.

आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करते एयर फोर्स जवानों के परिजन.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में आठ फरवरी को लगेगा 'पासपोर्ट मेला', जल्द करें आवेदन

दल का नेतृत्व कर रही एयर कमोडोर अजय शुक्ला की पत्नी डॉ. मीता शुक्ला ने आचार्य बालकृष्ण से योग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने की इच्छा जताई. उन्होंने योग दिवस पर पतंजलि की ओर से एयर फोर्स सैनानियों के लिए योग शिविर संचालित करने की मांग की.जिस पर आचार्य बालकृष्ण ने एयर फोर्स सैनानियों को विशेष शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details