उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज रुड़की पहुंचेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सियासी गलियारों में हलचल तेज

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ओवैसी आज रुड़की के पिरान कलियर पहुंच रहे हैं. जहां वे दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 26, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:51 AM IST

रुड़की:एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज रुड़की दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रसिद्ध पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे. इसके बाद ओवैसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आवास मंगलौर में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कल रुड़की दौरा प्रस्तावित है. एआईएमआईएम के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी ने बताया कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शाम करीब 4:30 बजे नारसन बॉर्डर पर पहुंचेंगे. जहां कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे. जिसके बाद समर्थकों समेत सीधे पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश की जाएगी.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दौरे की तैयारी.

ये भी पढ़ेंःकोविड टीकाकरण पर ओवैसी का सवाल, कितने लोगों को दी गई दोनों खुराक

काजमी ने बताया कि दरगाह में हाजिरी के बाद औवेसी मंगलौर के लिए रवाना होंगे. जहां कार्यकर्ता के साथ मीटिंग करेंगे और शाम का लंच करने के बाद वो वापस लौट जाएंगे. उन्होंने बताया नारसन बॉर्डर पर स्वागत कार्यक्रम से लेकर अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. ओवैसी से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. हालांकि, उनका हरिद्वार में कोई राजनीतिक प्रोग्राम नहीं है. लेकिन ओवैसी के पहली बार हरिद्वार आने से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर नजर तो नहीं?बता दें कि आगामी 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. हालांकि. उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं बताया जा रहा है, लेकिन सियासी हलचल जरूर तेज हो गई है. क्योंकि, यूपी में भी ओवैसी चुनाव को लेकर हुंकार भर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःओवैसी का पीएम मोदी पर वार, कहा- वजीर-ए-आजम चीन पर बोलने से डरते हैं

Last Updated : Oct 27, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details