उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: कोरोना संक्रमित एम्स स्टाफ की रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना लॉकडाउन

एम्स संस्थान में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला नर्सिंग ऑफिसर की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद इस मरीज को कल यानी शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.

rishikesh
ऋषिकेश एम्स

By

Published : May 8, 2020, 10:10 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:55 PM IST

ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. गौरतलब है कि यह एम्स में भर्ती दूसरी पेसेंट है, जो संस्थान की नर्सिंग ऑफिसर है. इससे पहले दून से एम्स रेफर होकर आए कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की उपचार के बाद कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. एम्स निदेशक रविकांत ने बताया कि संस्थान में भर्ती कोविड पॉजिटिव लगातार दूसरे मरीज की भी उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शुक्रवार को एम्स संस्थान में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक महिला नर्सिंग ऑफिसर की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जनरल सर्जरी विभाग की इस महिला हेल्थ वर्कर की यूरोलॉजी आईपीडी में ड्यूटी थी, जहां भर्ती हुए एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज से उसे संक्रमण हुआ था. जिसके बाद नर्सिंग ऑफिसर को एम्स अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. उनकी दूसरी कोविड जांच भी नेगेटिव आई है, लिहाजा इस मरीज को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है.

पढ़ें:हिमोत्थान परियोजना ने महिलाओं को घर बैठे दिया रोजगार

सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, शनिवार को इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती के 10 दिन पूर्ण हो रहे हैं. लिहाजा शनिवार को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले दो मई को दून से रेफर होकर आए अन्य कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की एम्स में उपचार के बाद कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके बाद इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड से कैंसर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां इनका कैंसर का उपचार चल रहा है.

निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में भर्ती अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है, सभी रोगी स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि अन्य भर्ती पांच में से कोई भी मरीज आईसीयू में नहीं है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details