उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि और बागवानी को पर्यटन से जोड़ने की कवायद, किसान की आय में होगी बढ़ोतरी

प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि (Agriculture) और बागवानी (Horticulture) को पर्यटन से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने हरिद्वार में प्रदेश के सभी उद्यान अधिकारियों की बैठक ली.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 9, 2021, 8:11 PM IST

हरिद्वारःप्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने अब हॉर्टिकल्चर (Horticulture) और एग्रीकल्चर (Agriculture) को टूरिज्म से जोड़ने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने हरिद्वार में प्रदेश के सभी उद्यान अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक में सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाए. इसके लिए अब हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर को टूरिज्म से जोड़ा जाए. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में अब फल-सब्जियों की खेती पर जोर दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, फीस एक्ट ला रही है सरकार

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को राज्य सरकार के साथ-साथ भारत सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिले. प्रदेश में नई कृषि योजना से किसानों के साथ ही कोरोना काल में लौटे उत्तराखंड प्रवासियों को भी रोजगार मिलेगा. इसके अलावा कृषि और बागवानी से पर्यटन को भी जोड़ा जाएगा.

वहीं, कुंभ कोरोना घोटाले पर बोलते हुए सुबोध उनियाल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कांवड़ मेले के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों और कोरोना के मामलों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details